Shani Jayanti 2022: शनि जयंती के दिन कर लें ये महाउपाय; दूर होगा हर संकट, जीवन में होगी खुशियों की बरसात
Advertisement

Shani Jayanti 2022: शनि जयंती के दिन कर लें ये महाउपाय; दूर होगा हर संकट, जीवन में होगी खुशियों की बरसात

Shani Jayanti 2022 Date and Puja Muhurat: शनि जयंती का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. इस दिन किए गए शनि देव को प्रसन्‍न उपाय तेजी से असर दिखाते हैं. इस साल शनि जयंती पर कुछ खास उपाय जरूर कर लें. 

फाइल फोटो

Shani Jayanti Upay for Sade Sati Dhaiyaa: शनि जयंती इस साल 30 मई 2022, सोमवार को मनाई जाएगी. शनि देव का जन्‍म ज्‍येष्‍ठ महीने की अमावस्‍या को हुआ था. इस बार अमावस्‍या सोमवार के दिन पड़ने से शनि जयंती के दिन सोमवती अमावस्‍या भी रहेगी. ऐसे खास मौके पर शनि देव को प्रसन्‍न करने के कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए. ये उपाय शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या तक से राहत दिलाते हैं. ऐसे में जिन लोगों पर शनि की महादशा चल रही है, उन्‍हें शनि जयंती के दिन यह उपाय जरूर करने चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2022: आज से 27 दिन तक इन लोगों को होगा फायदा ही फायदा! शुक्र की कृपा से होगी धन वर्षा

शनि जयंती के दिन करें ये उपाय

इस साल शनि जयंती पर एक और विशेष संयोग बन रहा है. 30 साल बाद शनि देव जयंती के मौके पर अपनी ही राशि कुंभ में हैं. ऐसे में शनि को प्रसन्‍न करने के उपाय कई गुना ज्‍यादा फल देंगे. 

- शनि जंयति के दिन 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें. शनि चालीसा का पाठ करना भी बहुत लाभ देगा. 

- शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव को तेल, काली तिल, उड़द अर्पित करें. शनि देव की पूजा करें. 

- शनि जयंती के दिन कोई अच्‍छा काम जरूर करें. शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यदि आप गरीब, असहायों, बुजुर्गों, महिलाओं की मदद करेंगे तो शनि प्रसन्‍न होंगे. अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार जरूरतमंदों को दान करें. उन्‍हें पैसे, काले कपड़े, तेल, भोजन, तिल, उड़द आदि दान कर सकते हैं. ऐसा करने से शनि की महादशा तक में लाभ मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2022: शनि जयंती पर इस तरीके से पहन लें काला धागा, राहु-केतु तक के प्रकोप से मिलेगी राहत!

- शनि जयंंती के दिन छाया दान करना भी कष्‍टों से राहत देगा. इसके लिए कांसे के कटोरे में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. फिर कटोरे समेत तेल का दान कर दें. चाहें तो इसे शनि मंदिर में रख आएं. यदि कांसे का कटोरा न हो तो स्‍टील का कटोरा भी ले सकते हैं.    

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news