सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक के कारण शिरडी का साईं बाबा मंदिर भी बंद रहा.
Trending Photos
प्रशांत शर्मा, शिरडी: गुरुवार को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगा. यह सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखा गया. देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में सूर्य ग्रहण अंगूठी के आकार का दिखा. जबकि दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में ये सूर्य ग्रहण आंशिक तौर पर दिखाई दिया. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे से शुरू हुई. इस दौरान देशभर के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे.
सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक के कारण शिरडी का साईं बाबा मंदिर भी बंद रहा. सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया था. इस दौरान शिरडी साईं मंदिर के पुजारियों ने साईं बाबा की समाधि के सामने मंत्रोच्चार किया. तीन घंटों के लिए साईं बाबा की मूर्ति को सफेद रंग की शॉल ओढ़ाई गई थी.
यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए लाभदायक है आज का सूर्य ग्रहण, इनके लिए हैं अशुभ संकेत
साईं समाधि को तुलसी के पत्तों से ढक दिया गया था. ग्रहण समाप्ति के बाद साईंबाबा की मूर्ति को मंगल स्नान कराया गया. इसके बाद दोपहर आरती साढ़े 12 बजे संपन्न हुई और बाबा के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया.