नई दिल्ली. नववर्ष के मौके पर शिरडी मंदिर (Shirdi Temple) में देशभर से जुटने वाली भक्तों की भारी संख्या के मद्देजनर मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर की पूरी रात मंदिर (Shirdi Sai Mandir) खुला रखने का फैसला लिया है. इससे बाबा के भक्तों को उनके दर्शन करने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान शिरडी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.


नए साल पर पूरी रात भक्त कर सकेंगे बाबा के दर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिरडी प्रशासन ने पत्र जारी कर कहा कि बाबा के भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर को 31 दिसंबर को पूरी रात खोला जाएगा. इससे भक्तों को बाबा के दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं आएगी. मंदिर (Shirdi Sai Mandir) को 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट के दौरान ही बंद किया जाएगा. इस दौरान मंदिर को साफ किया जाएगा. हालांकि 31 दिसंबर, गुरुवार की शाम श्री शेजारती और शुक्रवार की सुबह श्री काकड आरती नहीं होगी.


यह भी पढ़ें- संकष्टी चतुर्थी पर न करें ये काम, भगवान गणेश हो जाते हैं नाराज


शिरडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


31 दिसंबर को आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शिरडी के एडिशनल सीपी ने कहा कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए 8 अधिकारी, 117 सिपाही, 30 महिला सिपाही, रिजर्व पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 2 जगहों पर नाकाबंदी, सीसीटीवी, पार्किंग की सुविधा और मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.


साईं बाबा पर हुई धन की वर्षा


15 दिसंबर से 29 दिसंबर के दौरान बाबा के दर्शन करने आए भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया. इस दौरान 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया गया. इसके अलावा भक्तों ने 93 ग्राम सोना और 3,808 ग्राम चांदी चढ़ाई है. बाबा पर भक्तों ने 8500 रुपये की विदेशी करेंसी भी चढाई है.


यह भी पढ़ें- Griha Pravesh Shubh Muhurat 2021: नए साल में कब कर सकेंगे गृह प्रवेश, जानिए शुभ मुहूर्त


1 लाख भक्त कर सकते हैं बाबा के दर्शन


नए साल पर पूरी रात मंदिर खोलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिन लगभग 1 लाख भक्त बाबा के दर्शन करेंगे. कोरोना काल के बाद साईं मंदिर खुलने के बाद ही भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि कोरोना काल में बाबा का मंगिर तकरीबन 7 महीने तक बंद रहा था.


रिपोर्ट- प्रशांत शर्मा (शिरडी)


धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO