Shiv Stotra: अगर कोई व्यक्ति इसका पाठ करता है तो उसे मानसिक तनाव, चिंता और निराशा को दूर करने में मदद मिलती है. इसके अलावा भगवान शिव उन पर विशेष कृपा करते हैं. इसके अलावा दारिद्रयदहन शिव स्तोत्र का नियमित पाठ करने से इंसान आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ता है. इसके अलावा शिव जी उसके दुर्भाग्य का नाश करते हैं.
Trending Photos
Shiv Stotra: दारिद्रयदहन शिव स्तोत्र के पाठ करने से इंसान को गरीबी से मुक्ति मिलने की संभावना अधिक हो जाती है. इस स्तोत्र के पाठ से दरिद्रता का भी नाश हो जाता है. इसके अलावा इंसान तन, मन और धन पाकर प्रसन्न रहता है. इसके अलावा वैसे लोग भी इस स्तोत्र का पाठ करते हैं जिन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है. इस स्तोत्र के पाठ का मतलब ही होता है आर्थिक समृद्धि और दुर्भाग्य का नाश. तो चलिए करते हैं इस स्तोत्र का पाठ.
दारिद्रय-दहन शिवस्तोत्रम्
विश्वेश्वराय नरकार्णवतारणाय
कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय।
कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय
दारिद्र्यदुःखदहनाय नमः शिवाय॥1॥
गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय
कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय।
गंगाधराय गजराजविमर्दनाय
दारिद्र्यदुःखदहनाय नमः शिवाय॥2॥
भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय
उग्राय दुर्गभवसागरतातनाय।
ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय
दारिद्र्यदुःखदहनाय नमः शिवाय॥3॥
चर्माम्बराय शवभस्मविलेपनाय
भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय।
मञ्जीरपादयुगलाय जटाधराय
दारिद्र्यदुःखदहनाय नमः शिवाय॥4॥
पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय
हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय।
आनन्दभूमिवरदाय तमोमयाय
दारिद्र्यदुःखदहनाय नमः शिवाय॥5॥
दूर होता है मन का तनाव और चिंता होती है खत्म
अगर कोई व्यक्ति इसका पाठ करता है तो उसे मानसिक तनाव, चिंता और निराशा को दूर करने में मदद मिलती है. इसके अलावा भगवान शिव उन पर विशेष कृपा करते हैं. इसके अलावा दारिद्रयदहन शिव स्तोत्र का नियमित पाठ करने से इंसान आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ता है. इसके अलावा शिव जी उसके दुर्भाग्य का नाश करते हैं.
इसके अलावा शिव जी अपने भक्तों को नकारात्मक ऊर्जा से बहुत दूर कर देते हैं. इसका विधिपूर्वक पाठ करने से भगवान शिव जी अपने भक्त की आर्थिक, मानसिक और आध्यात्मिक कठिनाइयों को भी दूर कर देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)