राशि बदलकर इन लोगों का भाग्‍य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा! जल्‍दी करें चेक
Advertisement
trendingNow11142713

राशि बदलकर इन लोगों का भाग्‍य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा! जल्‍दी करें चेक

Sun Transit April 2022: सूर्य ग्रह 14 अप्रैल 2022 को अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह राशि गोचर 3 राशि वालों को जमकर धन लाभ कराएगा. साथ ही उन्‍हें करियर में तरक्‍की भी दिलाएगा. 

फाइल फोटो

Sun Transit April 2022 : ग्रहों के राजा सूर्य 1 महीने में अपनी राशि बदलते हैं. वे सफलता, आत्‍मविश्‍वास, सेहत, सम्‍मान, पिता के कारक ग्रह हैं. सूर्य के गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. आने वाले 14 अप्रैल को भी सूर्य राशि बदलने जा रहे हैं. सूर्य अभी मीन राशि में हैं और 14 अप्रैल 2022 को वे अपनी उच्‍च राशि मेष में प्रवेश करेंगे. सूर्य का ये राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. 

  1. 14 अप्रैल को होगा सूर्य गोचर 
  2. 3 राशि वालों को होगा फायदा ही फायदा 
  3. मिलेगी करियर में तरक्‍की 

मिथुन राशि: मेष में प्रवेश करने के बाद सूर्य मिथुन राशि के 11वें भाव में गोचर करेंगे. यह आय और लाभ का भाव होता है. यह स्थिति इस राशि के लोगों की आय बढ़ाएगी. उन्‍हें अचानक धन लाभ कराएगी. व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा. रियल एस्‍टेट से जुड़े लोगों को लाभ होगा. मिथुन के स्‍वामी बुध और सूर्य मित्र ग्रह हैं, लिहाजा इस गोचर के दौरान जातक वाणी की दम पर अपने कई काम पूरे करा पाएंगे. 

कर्क राशि: सूर्य का मेष में गोचर कर्क राशि के जातकों को करियर में सफलता दिलाएगा. उन्‍हें नई जॉब मिल सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. कारोबारियों को लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर यह समय उन्‍हें हर तरह से लाभ दिलाएगा. बढ़ी हुई आय आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगी. नई गाड़ी या घर खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रोज-रोज के तनाव से आ गए हैं तंग? वास्तु के ये छोटे उपाय देंगे बड़ी राहत, जानिए कैसे

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को सूर्य का गोचर जमकर धन लाभ कराएगा. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. निवेश से भी लाभ हो सकता है. अपनी वाणी की दम पर ही वे कई काम बना लेंगे. व्‍यापारियों के लिए यह समय खूब लाभदायी रहेगा. कुल मिलाकर यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को खासी मजबूती देगा. नौकरी करने वालों को नया जॉब ऑफर मिल सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news