Sun Transit 2022: सूर्य का होगा राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों की बदलेगी किस्मत
Advertisement
trendingNow11150196

Sun Transit 2022: सूर्य का होगा राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों की बदलेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. जब कभी भी सूर्य का राशि परिवर्तन होता है तो उसका सीधा असर राशियों पर होता है. 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर होने वाला है.  

सांकेतिक तस्वीर

Surya Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी 12 ग्रहों का राजा कहा गया है. यही कारण है कि जब सूर्य का किसी दूसरी राशि में संचरण होता है तो उसका असर राशिचक्र की सभी राशियों पर होता है. 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में प्रवेश होगा. वैसे तो सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशियों लिए यह गोचर खास साबित होगा. 

  1. नौकरी में आएगा सकारात्मक बदलाव 
  2. सिंह राशि के स्वामी हैं सूर्य 
  3. कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अत्यंत लाभकारी साबित होगा. सूर्य के गोचर की अवधि में कोई बड़ा आर्थिक लाभ होगा. जिससे आर्थिक स्थिति और भी अधिक सुदृढ़ होगी. करियर में विरोधियों से भी लाभ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के नजदीकी बढ़ेगी. इसके अलावा व्यापार में विस्तार होगा. 

कर्क (Cancer)

सूर्य के इस गोचर का सबसे अधिक लाभ कामकाजी लोगों को होगा. इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही नौकरी में उन्नति का भी अवसर मिलेगा. साथ ही पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे. व्यापार में भी आर्थिक लाभ की संभावना है. 

सिंह (Leo)

सिंह राशि के लिए सूर्य का यह गोचर खास साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन से सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा. कर्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा. बिजनेस में आर्थिक उन्नति होगी. सरकारी नौकरी करने वालों को सूर्य का यह गोचर लाभकारी साबित होगा. 

यह भी पढ़ें: हर किसी की जिंदगी बदल सकता है यह एक रत्न, धन के कारक शुक्र से है इसका सीधा संबंध

वृश्चिक (Scorpio)

सूर्य के इस गोचर से आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नौकरी में परिवर्तन के योग बनेंगे. सरकारी नौकरी करने वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. व्यापार में अतिरिक्त धन लाभ की संभावना है. कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए लाभकारी होगा.

कुंभ (Aquarius)

सूर्य के इस राशि परिवर्तन से लक्ष्य की प्राप्ति होगी. साथ ही व्यापार में सफलता मिलेगी. नौकरी में सकारात्मक बदलाव आएगा. प्रोफेशनल लाइफ में भी लाभ की संभावना है. गोचर की अवधि में छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. परिवार में सदस्यों के साथ मधुरता बनी रहेगी. इसके अलावा व्यापार में निवेश से आर्थिक लाभ मिलेगा. इस गोचर से पार्टनर के भाग्य में भी वृद्धि होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news