Sunday Remedies: रविवार को भूल से भी नहीं करने चाहिए ये काम, Surya Dev हो जाते हैं नाराज
Sunday Remedies: रविवार भगवान सूर्य (Surya Dev) का दिन माना जाता है. कई ऐसे काम हैं, जो रविवार को भूल कर भी नहीं करने चाहिए. साथ ही रविवार को कुछ चीजों को खरीदना भी अशुभ माना जाता है.
नई दिल्ली. रविवार भगवान सूर्य (Surya Dev) का दिन माना जाता है. इस दिन लोग भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि रविवार (Sunday) को जो जातक सच्चे मन से सूर्यदेव की उपासना करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं. रविवार को सूर्यदेव के नाम का व्रत रखने का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार को सूर्यदेव के नाम का व्रत (Sunday Vrat) रखने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
रविवार को वर्जित हैं ये काम
रविवार को छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर लोग घर में कई चीजें खरीदकर लाते हैं. इनमें कुछ चीजें शुभ तो कुछ अशुभ होती हैं. जानिए रविवार को कौन सी चीजें नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही किन कामों को रविवार (Sunday Remedies) को करना अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Sunday Remedies: रविवार को जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी खोल देंगी धन के द्वार
रविवार को इन चीजों का रखें विशेष ध्यान
1. रविवार को लोहे का सामान, फर्नीचर, हार्डवेयर खरीदना अशुभ माना जाता है. इसलिए रविवार को भूल से भी ये चीजें न खरीदें.
2. मान्यताओं के अनुसार, रविवार को तांबे की चीज नहीं बेचनी चाहिए. तांबे की चीज बेचने से भगवान सूर्य की कृपा रुक जाती है.
3. इस दिन काले, नीले, ग्रे और कत्थई रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए.
4. रविवार को नमक का सेवन वर्जित माना जाता है. इससे आपके बनते काम बिगड़ने लगते हैं. साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ जाता है. सूर्यास्त के बाद तो नमक का बिल्कुल सेवन न करें.
यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: कब है बसंत पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त और कथा
5. रविवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं.
6. रविवार को दिन में सहवास करना वर्जित माना जाता है.
7. रविवार को दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से सूर्य कमजोर होता है.