Swapna Shastra: नवरात्र में इन 5 सपनों का दिखना होता है बेहद शुभ, मां दुर्गा के घर पर आगमन का मिलता संकेत; बदल जाता है भाग्य
topStories1hindi1625581

Swapna Shastra: नवरात्र में इन 5 सपनों का दिखना होता है बेहद शुभ, मां दुर्गा के घर पर आगमन का मिलता संकेत; बदल जाता है भाग्य

Dreams Related to Maa Durga: इन दिनों दुर्गा की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि चल रहा है. ऐसे में अगर आपको सपने में शेर समेत 5 चीजें सपने में दिखाई दे जाएं तो समझ लें कि आपकी किस्मत में कुछ बड़ा होने वाला है. 

Swapna Shastra: नवरात्र में इन 5 सपनों का दिखना होता है बेहद शुभ, मां दुर्गा के घर पर आगमन का मिलता संकेत; बदल जाता है भाग्य

Chaitra Navratri 2023 Dream Interpretation: रात को सोते समय हमें कई तरह के सपने दिखाई देते हैं. उनमें से कई सपनें हमें डरा देते हैं, जबकि कुछ को देखकर हम खुश हो जाते हैं. सुबह उठने के बाद हम उन सपनों का अर्थ सोचते रह जाते हैं लेकिन हमें समझ नहीं आता कि उन ख्वाबों का असल अर्थ क्या है. स्वप्न शास्त्र की बात करें तो उसमें ऐसे सभी सपनों का अर्थ सटीकता के साथ बताया गया है. आज हम चैत्र नवरात्रि पर दिखाई देने वाले 5 सपनों और उसके अर्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news