5 जून को चंद्र ग्रहण है लेकिन इस ग्रहण की एक खास बात है जिसके कारण सामान्य चंद्रमा और ग्रहण के चंद्रमा में अंतर कर पाना मुश्किल होगा. चंद्रमा के आकार में भी परिवर्तन नहीं होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: 5 जून को चंद्र ग्रहण है लेकिन इस ग्रहण की एक खास बात है जिसके कारण सामान्य चंद्रमा और ग्रहण के चंद्रमा में अंतर कर पाना मुश्किल होगा. चंद्रमा के आकार में भी परिवर्तन नहीं होगा. इसके अलावा इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
इसके पीछे वजह है इस चंद्र ग्रहण का उपच्छाया चंद्र ग्रहण होना. इसमें चंद्रमा कुछ धूमिल सा नजर आता है. इस ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ज्योतिष में उसी ग्रहण को पूर्ण ग्रहण मानकर उसका सूतक काल माना जाता है, जिसमें ग्रहण साफ नजर आए.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के लड़के ने पाकिस्तान की लड़की के साथ मिलकर बनाई ऐसी योजना, फिर...
जून को लगने वाला चंद्र गहण (Lunar Eclipse) 3 घंटे 18 मिनट का होगा. यह चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11:15 बजे से शुरू होगा. रात 12:54 बजे इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा और 6 जून 02:34 बजे समाप्त हो जाएगा.
इस चंद्र ग्रहण को भारत (India) के अलावा यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा.
वैसे ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण के दौरान कई चीजों को निषिद्ध माना गया है. इसमें ग्रहण के दौरान खाना-पीना, शुभ कार्य करना, भगवान की पूजा-आरती करना निषेध है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को भी घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है.
माना जाता है कि ग्रहण के दौरान पका हुआ भोजन अशुद्ध हो जाता है, लिहाजा उस भोजन को न करने की सलाह दी जाती है या भोजन की शुद्धता बनाए रखने के लिए उसमें तुलसी के पत्ते डाले जाते हैं.