Topaz Gemstone: पुखराज रत्न पहनने से बन जाते हैं बिगड़े हुए काम, इन राशि वालों के लिए होता है सौभाग्यशाली
अगर आपके जीवन में भी सफलता आते-आते रह जाती है तो आपको पुखराज रत्न ((Topaz Gemstone)) पहनना चाहिए. यह बृहस्पति ग्रह का रत्न माना जाता है.
नई दिल्ली: क्या आपको भी जीवन में कठिनाईयां झेलनी पड़ रही हैं. क्या आपके पास भी सफलता आते-आते रह जाती है. अगर ऐसा है तो आपको पुखराज रत्न ((Topaz Gemstone)) पहनना चाहिए.
माना जाता है बृहस्पति ग्रह का रत्न
पुखराज रत्न (Topaz Gemstone) का रंग पीला होता है. यह बृहस्पति ग्रह का रत्न माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह शुभ स्थिति में हों, उनके लिए ये रत्न फलदायक साबित होता है. मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से शिक्षा, धन संपत्ति और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
अटकी शादियों का भी बनता है योग
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जिनकी किसी न किसी वजह से शादी अटकी होती है. ऐसे लोगों के लिए पुखराज रत्न का पहनना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से उनकी शादी की राह में आ रही बाधा हट जाती है और विवाह का योग बन जाता है.
इन राशि वालों के लिए फायदेमंद
जिनकी कुंडली में बृहस्पति का शुभ प्रभाव बहुत कम हो, उनके लिए पुखराज रत्न (Topaz Gemstone) लकी साबित हो सकता है. वहीं मीन (Pisces) और धनु (Sagittarius) राशि के जातकों के लिए भी ये रत्न भाग्यशाली सिद्ध हो सकता है. पुखराज धारण करते वक्त हमें इसके नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. इसके नियम जाने बिना धारण करने से हमें इसके लाभ नहीं मिलते.
इस तरह धारण करें पुखराज रत्न
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार की सुबह स्नान-ध्यान करके गंगाजल में दूख मिलाकर डालें और फिर इसमें पुखराज रत्न को डाल दें. इसके बाद गुरुवार को ओम बृहस्तपति नम: मंत्र की कम से कम एक माला जपकर पुखराज रत्न को हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण कर लें.
इस बात का खास ध्यान रखें कि पुखराज रत्न (Topaz Gemstone) धारण करने के बाद बुधवार और गुरुवार को नशा या मांसाहारी भोजन का सेवन बिल्कुल न करें. इस पुखराज रत्न को गुरुवार को सूर्योदय से लेकर सुबह 10 बजे तक के बीच में कभी भी धारण किया जा सकता है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- Chaturmas 2021: जानें कब से लग रहा है चातुर्मास, ये काम करेंगे तो पूरी होगी हरेक मनोकामना
इन राशियों के लिए नहीं है हितकारी
जिन लोगों की राशि वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ है. ऐसो लोगों को पुखराज रत्न (Topaz Gemstone) नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार पुखराज के साथ कभी भी पन्ना, नीलम, हीरा, गोमेद और लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए. बृहस्पति ग्रह अगर छठे, आठवें और 12वें भाव का स्वामी है तो पुखराज कभी भी धारण नहीं करना चाहिए.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV