Tuesday को करें ये कुछ खास Upaay, मिलेगी संकटमोचक Hanuman Ji की कृपा
Advertisement
trendingNow1911210

Tuesday को करें ये कुछ खास Upaay, मिलेगी संकटमोचक Hanuman Ji की कृपा

मंगलवार का दिन विवाह कार्य, मुकदमे, कर्ज चुकता करने, धातु से संबंधित चीजें खरीदने का दिन है. यह शक्ति एकत्रित करने का दिन है, लिहाजा शस्‍त्र अभ्‍यास शुरू करने के लिए भी मंगलवार शुभ होता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: मंगलवार का दिन रामभक्‍त हनुमान का होता है. हनुमान जी (Hanuman Ji) संकटमोचक भी हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा-अर्चना करने से सारे संकट दूर होते हैं. लिहाजा अपने कामों में सफलता पाने के लिए मंगलवार का व्रत (Tuesday Fast) रखना उत्‍तम बताया गया है. इसके अलावा मंगलवार के दिन कुछ उपाय (Tuesday Remedies) करने से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्‍त होती है, वहीं इस दिन वर्जित माने गए कार्यों को करने से जिंदगी में मुसीबतें आती हैं. जानते हैं कि मंगलवार के दिन क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं. इसे लेकर धर्म-शास्‍त्रों के अलावा लाल किताब में भी विस्‍तार से बताया गया है. 

  1. मंगलवार को रखें उपवास 
  2. हनुमान मंदिर में चढ़ाएं नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल
  3. मंगलवार के दिन घी और नमक न खाएं 

मंगलवार को करें यह काम 

- इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं.
- मंगलवार ब्रह्मचर्य का दिन है. यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन है.
- इस दिन दक्षिण, पूर्व और आ‍ग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं.
- चूंकि यह शक्ति से जुड़ा दिन है इसलिए इस दिन शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य शुरू करना शुभ होता है. इसके अलावा विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए भी यह दिन उचित है.
- इस दिन बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं की खरीदी-बिक्री कर सकते हैं.
- मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है. ऐसा करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें: जून में Solar eclipse, Shani Jayanti और Jyeshtha Amavasya पड़ेंगे एक ही दिन, कोरोना पर होगा ऐसा असर

मंगलवार को कभी न करें यह काम 

मंगलवार के दिन रिलेशन नहीं बनाने चाहिए. साथ ही दिन घी और नमक खाना सेहत पर बुरा असर डालता है. इससे हर काम में बाधाएं भी आती हैं. इस दिन पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा न करें. इसके अलावा मंगलवार को मांसाहार का सेवन करना अच्छे-भले जीवन में तूफान ला सकता है. इस दिन किसी को पैसे उधार न दें वरना आसानी से नहीं मिलेंगे. साथ ही अपने भाई-बंधुओं से गलती से भी विवाद नहीं करना चाहिए. 

हनुमान जी की कृपा पाने करें यह उपाय 

- मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी की उपासना करें. हनुमान मंदिर में नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं. इस दिन खुद भी गुड़ खाएं और खिलाएं.
- कम से कम 11 मंगलवार तक शाम के समय नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस दिन नीम का पेड़ न लगाएं. 
- कुंडली में मंगल खराब स्थिति में हो तो सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए. सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें.
- बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें. खांड, मसूर और सौंफ का दान करें.
- कुत्ते को मीठी तंदूरी रोटी खिलाएं या लाल गाय को रोटी खिलाएं.
- बुआ या बहन को लाल कपड़ा तोहफे में दें.
- रोटी पकाने से पहले गर्म तवे पर पानी की छींटे दें.
- मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है.
- 5 मंगलवार तक मंदिर में ध्वजा चढ़ाने से आर्थिक समृद्धि आती है. 
- मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें प्रज्‍वलित करने हनुमानजी के मंदिर में रखें.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news