Earthquake: क्या कुछ पशु-पक्षियों को पहले ही हो जाता है भूकंप का आभास? किन संकेतों के जरिए वे करते हैं अलर्ट, जानें ये बड़ा रहस्य
topStories1hindi1563868

Earthquake: क्या कुछ पशु-पक्षियों को पहले ही हो जाता है भूकंप का आभास? किन संकेतों के जरिए वे करते हैं अलर्ट, जानें ये बड़ा रहस्य

Birds on Earthquake: क्या कुछ खास पशु-पक्षियों को भूकंप आने का पहले ही पता चल जाता है. अगर हां तो ऐसे कौन से जीव हैं और वे कैसे मनुष्य को संकेत करने लगते हैं. 

 

Earthquake: क्या कुछ पशु-पक्षियों को पहले ही हो जाता है भूकंप का आभास? किन संकेतों के जरिए वे करते हैं अलर्ट, जानें ये बड़ा रहस्य

Animals and Birds on Earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस भूकंप में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे बचाव अभियान आगे बढ़ेगाा, यह आंकड़ा अभी और आगे बढ़ता जाएगा. इस त्रासदी के दौरान पक्षियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि भूकंप आने से पहले ये पक्षी अपने ठिकाने छोड़कर आसमान में मंडराने लगे थे. तो क्या पशु-पक्षियों को भूकंप आने का पहले ही पता चल जाता है. इस बात में आखिर क्या कोई सच्चाई है. आज आपको इस रहस्य से अवगत करवाते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news