उज्जैनः शिव-पार्वती के रिसेप्शन पर पूरे शहर को न्यौता, बारात में जमकर नाचे भूत-पिशाच और भक्त
बाबा महाकाल की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भूत-पिशाच के रूप में भक्त नाचते-गाते नजर आए.
Trending Photos
)
अजय पटवा/उज्जैनः महाशिवरात्रि के त्यौहार के बाद उज्जैन में वैसे तो साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन शिवरात्रि और सावन सोमवार पर यहां का नजारा ही अलग होता है. ऐसा ही नजारा आज उज्जैन में देखने को मिला, जहां शिव-पार्वती के विवाह, बारात और रिसेप्शन की परंपरा निभाई गई. जिसमें देश भर से जनता हिस्सा लेती है. बाबा महाकाल के रिसेप्शन पर भक्तों का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. इस बार माता पार्वती और भगवान शिव का रिसेप्शन बाबा महाकाल के आंगन रुद्रसागर में हुआ. जहां 50 हजार से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया और 56 पकवानों का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान बाबा महाकाल की अनूठी बारात भी निकाली गई, जिसमें भूत-पिशाच के रूप में भक्त नाचते-गाते नजर आए. वहीं भक्तों का भी जमावड़ा देखने को मिला.