अयोध्या: श्रद्धालुओं ने पूरी की 14 कोसी परिक्रमा, कल से शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा
Advertisement

अयोध्या: श्रद्धालुओं ने पूरी की 14 कोसी परिक्रमा, कल से शुरू होगी पंचकोसी परिक्रमा

पंचकोशी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर आज जिला प्रशासन की एक बैठक होगी. पंचकोशी परिक्रमा प्रातः 9:47 पर शुरू होगी और 8 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे तक यह परिक्रमा चलेगी.

इस दौरान सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो, आरएएस, पीएसी की तैनाती की गई थी.

मनमीत गुप्ता, अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में 14 कोसी परिक्रमा (14 Kosi Parikrama) कड़ी सुरक्षा के बीच खत्म हो गई है. मंगलवार (5 नवंबर) को शुभ मुहूर्त सुबह 6:05 पर परिक्रमा शुरू हुई थी आज (6 नवंबर) 24 घंटे बाद सुबह 7:49 पर परिक्रमा समाप्त हुई है. अयोध्या की आस्था के पद पर लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं (Devotees) ने परिक्रमा की है. 

42 किलोमीटर की परिक्रमा को पूरा करने के लिए मंगलवार की सुबह से श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों से परिक्रमा आरंभ कर दिया था. अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा में अहम पड़ाव नयाघाट, गुप्तारघाट, दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड हैं. श्रद्धालु निर्धारित स्थल से परिक्रमा आरंभ कर पुन: उसी स्थान लौटकर समाप्त की. इस दौरान सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो, आरएएस, पीएसी की तैनाती की गई थी. ड्रोन कैमरे के जरिए भी पूरे परिक्रमा मार्ग की निगरानी की जा रही थी. 

खास बात यह रही कि आतंकी इनपुट के बाद भी परिक्रमा पर कोई फर्क नहीं दिखा. परिक्रमार्थि आस्था के सैलाब में अयोध्या में उमड़े दिखे. इस परिक्रमा के बाद अब गुरुवार (7 नवंबर) को होने वाली पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी के लिए प्रशासन लग गया है. अनुमान है कि 20 लाख श्रद्धालु अयोध्या राम कोर्ट की परिक्रमा करेंगे.

लाइव टीवी देखें

पंचकोशी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर आज जिला प्रशासन की एक बैठक होगी. पंचकोशी परिक्रमा प्रातः 9:47 पर शुरू होगी और 8 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे तक यह परिक्रमा चलेगी.

Trending news