Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) का पहला महीना चैत्र समाप्त हो चुका है और दूसरे महीने वैशाख की शुरुआत 28 अप्रैल 2021 से हो चुकी है. वैशाख के महीने (Vaishakh Month) का समापन 26 मई को होगा. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इस माह को वैशाख कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख का महीना भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का प्रिय महीना है इसलिए इस माह का धार्मिक महत्व भी काफी अधिक है. महर्षि नारद (Narad) के अनुसार कार्तिक, माघ और वैशाख इन तीन महीनों को सर्वोच्च बताया गया है. क्या है इस माह का महत्व और इस दौरान किन कार्यों को करने से शनिदेव के साथ ही अन्य देवी देवता भी प्रसन्न होते हैं, इस बारे में यहां पढ़ें.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, वैशाख के महीने में पाप कर्मों से मुक्ति पाने के लिए स्नान-दान (Snan-daan) का महत्व बताया गया है. इसके अलावा धर्म-कर्म के लिहाज से भी यह माह बहुत ही श्रेष्ठ और उत्तम माना गया है. ऐसी मान्यता है कि वैशाख के महीने में भगवान विष्णु के साथ ही भगवान शिव और ब्रह्मा जी यानी त्रिदेव की पूजा (Worship Tridev) करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और व्यक्ति को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. वैशाख मास में नियम और अनुशासन का भी विशेष महत्व बताया गया है.
ये भी पढ़ें- देश के तीन सबसे प्रसिद्ध मंदिर जहां अलग-अलग रूपों में विराजमान हैं भगवान हनुमान
वैशाख का महीना शनिदेव को शांत (Remedies to Make Shanidev Happy) करने के लिए भी उत्तम माना जाता है. इस दौरान किए गए कुछ विशेष कार्यों से त्रिदेव के साथ ही शनिदेव भी शांत हो जाते हैं और ग्रहों की अशुभता दूर करने में मदद मिलती है:
1. प्यासे को जल पिलाएं- वैशाख के महीने में प्यासे को पानी पिलाना चाहिए (Offer water). ऐसी मान्यता है कि इस महीने में जो व्यक्ति प्यासे को पानी पिलाता है, उसे सभी दानों के समान पुण्य और सभी तीर्थों के दर्शन के समान फल प्राप्त होता है. साथ ही इस दौरान पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी का इंतजाम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- संकट की घड़ी सामने खड़ी हो तो बुद्धिमान व्यक्ति को क्या करना चाहिए, पढ़ें चाणक्य नीति
2. प्याऊं लगवाएं- आप चाहें तो वैशाख के महीने में अपने घर या दुकान के बाहर प्याऊं भी लगवा सकते हैं. इससे भी प्यासे व्यक्ति को पानी मिलेगा और आपको त्रिदेव का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त होगी.
3. पंखा और अन्न दान करें- इस महीने में जरूरतमंद लोगों को पंखा दान करने से भी व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा वैशाख के महीने में किसी भूखे या जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न दान भी जरूर करें. अन्न दान के समान कोई दूसरा दान नहीं है और इससे भी पुण्य की प्राप्ति होती है (Donate Fan and Food).
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -