Vastu Tips: खाने में एक साथ नहीं परोसी जातीं 3 रोटियां, जानें क्या है कारण
topStories1hindi1549812

Vastu Tips: खाने में एक साथ नहीं परोसी जातीं 3 रोटियां, जानें क्या है कारण

Vastu Tips For Home: खाने में एक साथ तीन 3 रोटियाें काे पराेसना अशुभ माना जाता है क्याेंकि जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तब उसकी थाली में तीन राेटियां रखी जाती हैं.

Vastu Tips: खाने में एक साथ नहीं परोसी जातीं 3 रोटियां, जानें क्या है कारण

Vastu Tips For Food: अधिकतर घरों में थाली में एक साथ तीन रोटियां नहीं रखते हैं. ना ही किसी को तीन रोटियां पैक करके दी जाती हैं. इसके पीछे का असली कारण क्या है यह ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. मगर इस चीज को मानते सभी हैं. यदि घरों में छोटे बच्चे कभी तीन रोटी ले भी ले लेते हैं तो उन्हें समझाया जाता है. यह सिर्फ रोटी के लिए ही नहीं पूड़ी-पराठे के लिए भी है. 3 अंक के पीछे एक मान्यता जुड़ी हुई है. जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. शायद आपको भी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी.


लाइव टीवी

Trending news