Vastu Tips For Electrical Appliances: क्या आपके घर में लगे बिजली के उपकरण बार-बार खराब हो जाते हैं. अगर ऐसा है तो समझ जाइए कि आप पर राहु ग्रह की बुरी दशा चल रही है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक राहु के नकारात्मक प्रभाव की वजह से चल रहे काम भी बिगड़ने लगते हैं. इन्हीं में से एक काम बिजली के उपकरणों का बार-बार खराब होना है. कहा जाता है कि राहु के अशुभ प्रभावों (Rahu Graha Side Effects) की वजह से घर में कलह छा जाती है और मां लक्ष्मी भी घर छोड़कर चली जाती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेतरतीब ढंग से न रखें बिजली के सामान


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर में बेतरतीब ढंग से रखे गए बिजली के सामान वास्‍तु दोष लेकर आते हैं. राहु की कुदृष्टि की वजह से घर में रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब होने लगते हैं. उनका इस तरह खराब होना संकेत करता है कि वह परिवार धीरे-धीरे बड़े संकट में फंसने वाला है. इसकी वजह से परिवार की आर्थिक हालत भी बिगड़ने लगती है. हालांकि कुछ खास वास्तु उपायों के जरिए बिगड़ रही परिस्थितियों को ठीक किया जा सकता है. 


इन उपायों से दूर करें राहु दोष (Rahu Graha Remedies)


राहुल के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बिजली के सामानों (Vastu Tips For Electrical Appliances) को घर में सही ढंग से रखें. अगर बिजली की कुछ ऐसे उपकरण हैं, जिनका आपको लंबे वक्त तक इस्तेमाल नहीं करना हैं तो उन्हें कहीं स्टोर रूम में डाल दें या कहीं अलमारी में सेफ रख दें. ऐसा करने से वे खराब होने से बच जाएंगे.


बिजली के उपकरण किसी प्रशिक्षित कारीगर से ही लगवाएं. कम जानकार व्यक्ति से बिजली के उपकरण लगवाने से बाद में दिक्कतें ही झेलनी पड़ती हैं. आप जिन उपकरणों को लगवा रहे हैं, वे बढ़िया क्वालिटी के होने चाहिए, जिससे उनकी आयु लंबी रहे और वे लंबे वक्त तक आपका साथ दे सकें. 


रोजाना मंदिर में करें पूजा पाठ


अगर आपके बिजली के उपकरण (Vastu Tips For Electrical Appliances) जल्दी जल्दी खराब हो रहे हैं तो शनिवार को किसी नजदीकी मंदिर में बिजली का कोई एलईडी  बल्ब या इलेक्ट्रॉनिक सामान दान कर दें. साथ ही रोजाना मंदिर में पूजा पाठ और शिवलिंग पर जल अर्पित करने से राहु का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें