Vastu Tips For Mirror: भूलकर भी घर में कभी ऐसे ना लगाएं आईना, हो सकता है नुकसान
topStories1hindi707254

Vastu Tips For Mirror: भूलकर भी घर में कभी ऐसे ना लगाएं आईना, हो सकता है नुकसान

गलत दिशा में लगा दर्पण घर में रहने वालों पर तमाम तरह की परेशानियां लेकर आता है.

नई दिल्ली: हर घर के किसी कोने में आईना जरूर होता है. सूरत को निहारने से लेकर श्रृंगार तक के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले इस दर्पण का संबंध आपके सौभाग्य से भी होता है. दर्पण यदि सही दिशा में लगा हो तो व्यक्ति को उसके सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं, जबकि गलत दिशा में लगा दर्पण घर में रहने वालों पर तमाम तरह की परेशानियां लेकर आता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाए जाने वाले आईने से भी एक प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में उसकी दिशा और स्थिति पर तय करता है कि वह शुभता या अशुभता प्रदान कर रहा है. ऐसे में अपनी जब कभी भी अपने घर में अपनी पसंद का आईना लगवाने चलें तो उसकी दिशा का विशेष ख्याल रखें. 


लाइव टीवी

Trending news