Video: श्रद्धालुओं की ढाल बने ITBP के जवान, देखें पहाड़ों से गिर रहे पत्थर और पानी से कैसे की रक्षा
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ऊपर पहाड़ी से पानी और पत्थर गिरने लगते हैं तो ITBP के जवान इन मुसीबतों और श्रद्धालुओं के बीच उनकी ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को नुकसान न पहुंचे.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः इस महीने से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा अपने पूरे जोरों पर है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में अमरनाथ यात्रा के दौरान दुर्गम रास्तों पर जो भी रुकावटें आती हैं उसके लिए सेना के जवान इनकी रक्षा के लिए आगे खड़े रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है ITBP के जवानों का, जो अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ढाल बने हुए हैं और श्रद्धालुओं पर आने वाली हर मुसीबत को वह अपने ऊपर लेते दिखाई दे रहे हैं.