भारत और आसपास के देशों में सदियों से शिवलिंग के रूप में भगवान शिव की आराधना होती आ रही है. चारों युग में भगवान शिव को पूजा गया है. प्राचीन काल से ही भगवान शिव के कई रूपों की आराधना की परंपरा रही है. शिव के अनेक रुपों में से एक रूप अर्धनारीश्वर भी है. शास्त्रों के अनुसार शिव और शक्ति को एक साथ प्रसन्न करने के लिए शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप की आराधना की जाती है. देखिए, ज़ी हिन्दुस्तान की ख़ास पेशकश आराधना.