महाशिवरात्रि को भूलकर भी ना करें ऐसा, भगवान महादेव हो सकते हैं नाराज
Advertisement

महाशिवरात्रि को भूलकर भी ना करें ऐसा, भगवान महादेव हो सकते हैं नाराज

भगवान भोले शंकर की भक्ति जो भी सच्चे मन से करता है. महादेव उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं.

भगवान शिव.

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. महाशिवरात्रि का त्योहार हिंदू कैलेंडर के आखिरी महीन फाल्गुन के महीने में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान भोले शंकर की भक्ति जो भी सच्चे मन से करता है. महादेव उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. भगवान शंकर सभी देवों में सबसे दयालु माने जाते हैं. आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा, तुलसी, जायफल, कमल गट्टा, फल, मिष्ठान, मीठा पान और केसर युक्त खीर अर्पित करके पूजा कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि के दिन क्या करें-
1. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले शंकर का व्रत रखें.
2. सूर्योदय के पहले स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
3. शुभ काल में मंदिर जाकर भगवान शिव की आराधना करें और शिवलिंग का जल और दूध से अभिषेक करें.
4. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का ध्यान करके ॐ नमः शिवाय का जाप करें.

महाशिवरात्रि के दिन क्या ना करें-
1. महाशिवरात्रि के दिन मांस या शराब का भूलकर भी सेवन ना करें.
2. महाशिवरात्रि के दिन देर तक नहीं सोना नहीं चाहिए.
3. महाशिवरात्रि के दिन अन्न का त्याग करने की कोशिश करें. फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
4. महाशिवरात्रि के दिन भगवान महादेव को खुश करने के लिए काले कपड़े ना पहनें.

महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें-
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ

LIVE TV

Trending news