गुडन्यूज़! नाराज ग्राहकों को मनाने के लिए BSNL का फ्री कॉलिंग गिफ्ट

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को गति देने के इरादे से रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की आज घोषणा की। यह सुविधा 1 मई से लागू होगी।
इस योजना के तहत BSNL के फिक्स्ड लाइन से देश में कहीं भी मोबाइल फोन समेत किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर रात्रि में अनलिमिटेड निःशुल्क फोन कॉल किए जा सकते हैं। BSNL ने एक बयान में कहा कि योजना रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक जारी रहेगी और इसमें सभी कनेक्शन शामिल होंगे।
कंपनी के अनुसार, ‘‘BSNL अपने लैंडलाइन फोन से सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लैंडलाइन फोन तथा मोबाइल फोन पर एक मई से असीमित निःशुल्क फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध करा रही है।’ योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी प्रमुख लैंडलाइन सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कॉम्बो (ब्रॉडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना इसमें शामिल हैं।’
दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली BSNL के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाये। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल सबसे लाभ में रही। फरवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड़ से अधिक थी। फरवरी में 1,62,556 लैंडलाइन कनेक्शन कटने के बावजूद कंपनी 62.26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में बनी हुई है।