World Cup 2015 : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 64 रनों से हराया

सिडनी : ICC क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 64 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 377 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 312 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा (104) ने शतकीय पारी खेली, जबकि दिलशान (62) और चांदीमल (52) ने भी अर्द्धशतकीय लगाए।
इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल के पहले शतक की मदद से चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में आज यहां श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट पर 376 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैक्सवेल ने विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ते हुए 53 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। इसके अलावा स्टीवन स्मिथ (72), कप्तान माइकल क्लार्क (68) और शेन वॉटसन (67) ने भी अर्धशतक जड़े।
मैक्सवेल ने सिर्फ 51 गेंद में शतक पूरा किया और वह आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक गेंद से चूक गए।
श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए। तिषारा परेरा ने भी दो विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए नौ ओवर में उन्होंने 87 रन खर्च किए।
पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (09) का विकेट जल्द ही गंवा दिया लेकिन उसके बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान श्रीलंका के गेंदबाजों पर हावी रहे।
क्लार्क और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के मजबूत स्कोर की नींव रखी। क्लार्क ने अपनी इस पारी के दौरान फिटनेस को लेकर चल रही सारी चिंताओं को भी दूर कर दिया। क्लार्क ने हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन कराया था जिससे एक समय उनके विश्व कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया था।
स्मिथ ने 88 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। क्लार्क ने 68 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा।
मैक्सवेल ने इसके बाद तूफानी पारी खेलकर श्रीलंका की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने साथी ऑलराउंडर वॉटसन के साथ सिर्फ 13.4 ओवर में पांचवें विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। वॉटसन ने 41 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के मारे।