बीएसपी के पूर्व मंत्री अवधपाल की जेल यात्रा
Last Updated: Monday, June 8, 2015 - 22:17

लखनऊः बीएसपी के पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव को जेल भेज दिया गया है। सीनियर डिवीज़न स्पेशल जज ने ज़मानत अर्जी खारिज करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवधपाल पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज थे और आज उसने कोर्ट में सरेंडर किया था। अवधपाल पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
गौरतलब है कि मायावती सरकार में पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। एटा की अलीगंज सीट से विधायक रह चुके अवधपाल के खिलाफ लोकायुक्त ने ग्राम सभा की जमीन हथियाने और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने सहित भ्रष्टाचार के कई आरोप सही पाए थे। इसके बाद उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था।
TAGS: