BSNL के जीएम के घर CBI का सर्च ऑपरेशन
By Pritesh Gupta | Last Updated: Tuesday, January 6, 2015 - 19:35

Photo for representational purpose only
नोएडाः बीएसएनएल के महाप्रबंधक के ठिकानों पर सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन किया। जीएम पर कई तरह के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
कल बीएसएनएल के जीएम एके गुप्ता के नोएडा स्थित घर, ऑफिस और दिल्ली के हौज खास स्थित उनकी पत्नी द्वारा चलाई जाने वाली एक कंपनी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में उनके घर से करीब 3.29 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। साथ ही तीन लॉकर्स भी मिले। दोनों जगह प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात भी जब्त किए गए।
गुप्ता पर आरोप हैं कि वे सरकारी नौकरी में होने के साथ ही बिना किसी आवश्यक अनुमति के तीन दूसरे व्यावसायिक संस्थान चला रहे हैं। गुप्ता पर IPC की धारा 168 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।