आजमगढ़ पहुंचे मुलायम, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आजमगढ़: एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और आजम खान आज़मगढ़ पहुंच चुके हैं। मुलायम यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुलायम के आगमन को देखते हुए सठियांव चीनी मिल परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा का कहना है कि मुलायम सिंह यादव यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 2 हजार करोड़ की 280 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि सांसद चुने जानेे के बाद मुलायम का यह पहला दौरा है। बताया जा रहा है कि मुलायम करीब 11:30 बजे तक आजमगढ़ पहुंचेगे। इन परियोजनाओं में नई चीनी मिल, घाघरा नदी पर बनने वाला पुल, विश्वविद्यालय, ओवरब्रिज सहित कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम में आजम खां, मंत्री दुग्ध विकास राममूर्ति वर्मा और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव सहित कई मंत्रीगण भाग लेंगे।