मुस्लमान लंबे वक्त से योग का अभ्यास कर रहे हैं: आजम खान

रामपुर: यूपी के कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने योग को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए कहा कि मुस्लिम प्राचीन काल से ही योग का अभ्यास करते आए हैं। आज़म खान ने कहा कि बीजेपी सूर्य नमस्कार पर जोर देकर योग को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही है। आजम खान ने गुरुवार को जोहर यूनिवर्सिटी परिसर में संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि करोड़ों की तादाद में मुस्लिम अति प्राचीन काल से ही योग का अभ्यास करते आए हैं।
आज़म खान ने कहा कि योग में सूर्य नमस्कार को जोड़कर धार्मिक घृणा फैलाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। आजम खान ने योग को सेक्युलर फोर्म बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जहर उगलने वालों की जांच की जानी चाहिए। इस दौरान आज़म खान योगी आदित्यनाथ और साक्षी महाराज पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज बीजेपी के प्रवक्ता की तरह अभिनय कर रहे हैं जबकि दूसरे नेता शांत हैं। योगि आदित्यनाथ कहते हैं कि योग का विरोध करने वालों को डूब जाना चाहिए।
आजम खान ने योग पर विश्वास जताते हुए कहा कि हम योग का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि उन लोगों का विरोध कर रहे हैं जो हमें समुद्र में डूबाने का षडयंत्र कर रहे हैं।
(पीटीआई इनपुट के साथ)