STF और पुलिस के शिकंजे में तस्कर, पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद
By Pritesh Gupta | Last Updated: Thursday, January 8, 2015 - 00:26

फाइल फोटो
बस्तीः प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स और बस्ती पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। बस्ती के नगर ठाणे के फुटहिया चौराहे के पास से पकड़े गए इन ड्रग तस्करों के पास से 16 किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत, पानीपत, करनाल और दिल्ली में ड्रग्स की सप्लाई करते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक केवल पार्सल का काम करते थे, जिसके एवज में इन्हें प्रति किलो 2 हजार रुपये मिलते थे। पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स के इस कारोबार में नेटवर्क का मास्टर माइंड नेपाल में बैठकर सारा नेटवर्क चला रहा है।
गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में करीब 12 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके पास से कुल लगभग 20 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ है।