चमोलीः चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे चमोली में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल प्रदेश सरकार ने देहरादून के सील नर्सिंग होम के साथ गैरसैण के सरकारी चिकित्सालय को संचालित करने का करार किया था, जिसके तहत 12 चिकित्सकों की तैनाती होनी थी। लेकिन महज सात चिकित्सकों की ही तैनाती हो पाई है, जिसमें से सर्जन की तैनाती नहीं हो पाने से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।
लोगों के मुताबिक सील नर्सिंग होम से करार के बाद भी मरीजों को 100 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग का रुख करना पड़ता है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी गैरसैण में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिशों की बात कर रहे हैं।
डॉक्टर्स की कमी से परेशान मरीज, सौ किमी दूर होता है इलाज
