बाइकोस्की अंतरिक्ष में जाने के लिये चुने गए सोवियत सेना के 20 पायलटों के पहले समूह में शामिल थे. उन्होंने पहली बार जून 1963 में वोस्तोक-5 चालक दल के सदस्य के रूप में अंतरिक्ष के लिये उड़ान भरी थी.
Trending Photos
मॉस्को: सोवियत संघ के दौर के अग्रणी अंतरिक्ष यात्री वालेरी बाइकोव्स्की का निधन हो गया. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकोमॉस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बाइकोव्स्की 84 वर्ष के थे. हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया गया है.
बाइकोस्की अंतरिक्ष में जाने के लिये चुने गए सोवियत सेना के 20 पायलटों के पहले समूह में शामिल थे. उन्होंने पहली बार जून 1963 में वोस्तोक-5 चालक दल के सदस्य के रूप में अंतरिक्ष के लिये उड़ान भरी थी.
बाइकोस्की ने 1976 में दूसरी और 1978 में तीसरी बार अंतरिक्ष के लिये उड़ान भरी थी. उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 21 दिन अंतरिक्ष की कक्षा में बिताए थे.