Search For Life: क्या हम ब्रह्मांड में अकेले हैं? वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने के लिए कर ली ऐसी तैयारी
topStories1hindi1554628

Search For Life: क्या हम ब्रह्मांड में अकेले हैं? वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने के लिए कर ली ऐसी तैयारी

Science News: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित स्टडी में कहा गया है कि तकनीकी रूप से उन्नत अलौकिक जीवन की खोज की संभावना पर विचार करते समय यह प्रश्न अक्सर उठता है, ‘यदि वे वहां हैं, तो हमने उन्हें अभी तक क्यों नहीं खोजा?’ 

Search For Life: क्या हम ब्रह्मांड में अकेले हैं? वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने के लिए कर ली ऐसी तैयारी

Are we alone in universe AI Study: रिसर्चर्स ने पूर्व में धरती के नजदीकी तारों के डेटासेट की स्टडी करने के लिए ‘डीप लर्निंग’ तकनीक का इस्तेमाल किया और रुचि के आठ अज्ञात संकेतों को उजागर किया है. इस स्टडी में कहा गया है कि रिसर्चर्स की टीम का नेतृत्व टोरंटो यूनिवर्सिटी के एक ग्रेजुएट स्टूडेंट पीटर मा ने किया. इस टीम में SETI इंस्टीट्यूट, ब्रेकथ्रू लिसन और दुनिया भर के वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिक भी थे. ये स्टडी रिपोर्ट ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news