देखें, अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है बहमास का कोरल रीफ
Advertisement

देखें, अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है बहमास का कोरल रीफ

बहमास के कोरल रीफ का दीदार करना किसी के लिए भी शानदार अनुभव होता है। अगर इनका दीदार आप अंतरिक्ष से करें तो यह और भी अद्भुत हो जाता है। नासा के अंतरिक्ष यात्री टिम कोपरा ने अंतरिक्ष से बहमास के कोरल रीफ की कुछ शानदार तस्वीरें अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट की है।  

देखें, अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है बहमास का कोरल रीफ

नई दिल्ली: बहमास के कोरल रीफ का दीदार करना किसी के लिए भी शानदार अनुभव होता है। अगर इनका दीदार आप अंतरिक्ष से करें तो यह और भी अद्भुत हो जाता है। नासा के अंतरिक्ष यात्री टिम कोपरा ने अंतरिक्ष से बहमास के कोरल रीफ की कुछ शानदार तस्वीरें अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट की है।  

कोरल रीफ समुद्र के नीचे एक प्रकार के जंगल हैं, जो कि लगभग 25 फीसदी प्रजातियों के जीवन का सहारा हैं। इन्ही कोरल रीफ की मदद से 25 फीसदी समुद्री प्रजातियों को आवास तथा भोजन मिलता है। गौर हो कि कोरल रीफ में भयंकर तूफानों को सोखने की क्षमता भी मौजूद है।

 

Trending news