कुछ ड्रिंक्स कोविड टेस्ट पर असर डालते हैं. वैज्ञानिकों ने इसे लेकर स्टडी की है. International Journal of Infectious Disease में इस स्टडी को पब्लिश किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की जांच के लिए At-home Testing kits का इस्तेमाल बढ़ा है. कई बार लोग कोविड टेस्टिंग किट (COVID Testing Kit) का इस्तेमाल घर में ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करते हैं. इससे उन्हें पता चल जाता है कि वो कोविड-19 से संक्रमित हैं या नहीं, लेकिन एक नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इस स्टडी के मुताबिक, ऐसे कुछ ड्रिंक्स हैं, जो COVID Test रिजल्ट पर असर डालते हैं और इससे False Positive रिजल्ट दिख सकता है. At-home Testing kits को लोग बेहतर विकल्प मानते हैं क्योंकि, इसमें सहूलियत होती है और आप बाहर जाने के एक्सपोजर से भी बचते हैं.
संक्रमण के खतरे से बचने के लिए कई लोग सार्वजनिक जगहों पर टेस्टिंग के लिए नहीं जाना चाहते. वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि ये किट्स भरोसा करने लायक नहीं हैं, लेकिन अगर आपको निगेटिव नहीं, पॉजिटिव रिजल्ट चाहिए, तो ये बहुत आसान है. ऐसा दिखा पाना संभव है.
Infectious disease पर रिसर्च करने वाले शोधकर्ताओं ने पाया है कि कोविड-19 टेस्ट पर कुछ ड्रिंक्स का असर पड़ता है. जर्मनी की Tübingen University में Tropical Medicine को स्टडी करने वाले वैज्ञानिकों के एक समूह ने हाल में International Journal of Infectious Disease में इस स्टडी को पब्लिश किया गया है.
वैज्ञानिकों ने इस स्टडी में कहा कि PCR COVID-19 Test अभी भी एकुरेसी का गोल्ड स्टैंडर्ड हैं. वहीं सेल्फ टेस्टिंग कोविड-19 एंटीजेन किट्स भी ऑन टार्गेट होते हैं. स्कूल, वर्कप्लेस, घरों इन सभी जगहों पर ऐसी किट्स का इस्तेमाल किया जाता है और इससे एकुरेट टेस्ट रिजल्ट भी आए हैं, लेकिन इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने कहा कि कुछ तरीके हैं जिससे इस किट को इस्तेमाल करने वाला अगर चाहे तो COVID-19 Lateral flow test को फैब्रिकेट कर इसे पॉजिटिव दिखा सकता है.
इसके लिए COVID-19 Lateral flow test cassettes पर रोज पीने वाली कोई ड्रिंक डाल दी जाए तो ये टेस्ट रिजल्ट पर असर डालती है.
मधुमक्खियों ने कर दी 64 पेंग्विंस की हत्या? अजीबोगरीब घटना कर देगी हैरान
शोधकर्ताओं का कहना है कि सभी सॉफ्ट ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक, अल्कोहल, कमर्शियली बॉडल्ट मिनरल वॉटर और कार्बोनेटेड मिनरल वाटर टेस्टिंग किट पर रेड टेस्ट लाइन दिखा सकते हैं. किट पर रेड टेस्ट लाइन पॉजिटिव इंफेक्शन को दिखाती है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसकी वजह ये है कि इन सॉल्यूशंस में PH ऑल्टर्ड होता है, जो टेस्ट लाइन में कोटेड एंटीबॉडीज के फंक्शन को मॉड्यूलेट करता है. हालांकि वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि अगर At-home COVID-19 test किट का इस्तेमाल अगर सही तरीका से किया जाए तो इसके नतीजे एकुरेट आते हैं.