Female Orgasm: किस तरह की महिलाओं को ज्यादा ऑर्गेज्म होते हैं? रिसर्च में पता चली चौंकाने वाली बात
Advertisement
trendingNow12557325

Female Orgasm: किस तरह की महिलाओं को ज्यादा ऑर्गेज्म होते हैं? रिसर्च में पता चली चौंकाने वाली बात

Female Orgasm Study: एक नई रिसर्च में पता चला है कि महिलाएं जब दिल की धड़कन और छुअन जैसे बॉडी सेंसेशन पर फोकस करती हैं तो उन्हें अधिक संतुष्टि देने वाले ऑर्गेज्म का अनुभव होता है.

Female Orgasm: किस तरह की महिलाओं को ज्यादा ऑर्गेज्म होते हैं? रिसर्च में पता चली चौंकाने वाली बात

Orgasm In Women: महिलाओं में चरमसुख से जुड़ी एक रिसर्च में सामने आया है कि उन्हें कब ज्यादा बार और बेहतर ऑर्गेज्म मिलता है. स्टडी के मुताबिक, जब महिलाओं में 'इंटरसेप्शन' का लेवल हाई रहता है, तब उन्हें अधिक संतुष्टिदायक चरमसुख मिलता है. इंटरसेप्शन, दिल की धड़कन और स्पर्श जैसी शारीरिक संवेदनाओं पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें महसूस करने की क्षमता को कहते हैं. यह स्टडी Brain Sciences जर्नल में छपी है.

इस स्टडी की सीनियर लेखिका मेगन क्लाबुंडे हैं. वह यूनाइटेड किंगडम (UK) की एसेक्स यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में पढ़ाती हैं. क्लाबुंडे ने कहा, 'हमारी स्टडी यह साफ दिखाती है कि महिलाओं को लगातार और अधिक संतुष्टि वाला चरमसुख पाने के लिए अपने सिर से बाहर निकलकर अपने शरीर पर फोकस करने की जरूरत होती है.'

रिसर्च में कौन-कौन शामिल रहा?

क्लाबुंडे ने अपनी रिसर्च में 360 लोगों से उनके सेक्सुअल अनुभवों और Interoception (अंतर्ग्रहण) स्तरों से जुड़े सवाल किए. जवाब देने वालों में से अधिकांश सिसजेंडर महिलाएं (94.7%) थीं, 2 ट्रांस पुरुष (0.6%) थे, और 17 (4.7%) को जन्म के समय महिला लिंग निर्धारित किए गए गैर-बाइनरी के रूप में पहचाना गया था.

Explainer: भारत में 100 से अधिक जहरीली प्रजातियां, अब सांप ने काटा तो सरकार को क्यों बताना पड़ेगा?

'अकेले हैं तो बेहतर है'

अपनी स्टडी में एक्सपर्ट्स ने लिखा, 'दिलचस्प बात यह है कि हमने पाया कि महिलाओं ने साथी के साथ यौन संबंधों की तुलना में अकेले यौन क्रिया पर अपनी ऑर्गेज्म फ्रीक्वेंसी और संतुष्टि को काफी अधिक बताया.' रिसर्च में पाया गया कि जब महिलाएं शारीरिक संवेदनाओं के प्रति ज्यादा जागरूक होती हैं, तो उन्हें ज्यादा आर्गेज्म और कहीं अधिक संतुष्टि महसूस होती है.

VIDEO: भूकंप से कांप उठा 800 किलोमीटर दूर Devils Hole का पानी, दुर्लभ पपफिश को लगा कयामत आ गई!

क्लाबुंडे ने कहा कि 'यह स्टडी अहम है क्योंकि महिलाओं में ऑर्गेज्म को देखने वाली अधिकांश स्टडीज ने उनकी शिथिलता पर फोकस किया है. केवल इस पर फोकस करना एक समस्या है क्योंकि महिलाओं के लिए ऑर्गेज्म की सामान्य प्रक्रिया को दिखाने वाली रिसर्च बहुत कम है, महिलाओं के लिए अपने ऑर्गेज्म को बेहतर करने के तरीकों को दिखाना तो दूर की बात है.'

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news