'न्यू होराइजन्स' स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो ग्रह की नई तस्वीर भेजी
Advertisement

'न्यू होराइजन्स' स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो ग्रह की नई तस्वीर भेजी

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नए होराइजंस स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो के विशाल चंद्रमा कैरन की अब तक की सबसे बेहतरीन उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें भेजी हैं। इस तस्वीर की खुबसूरती को देख वैज्ञानिक भी अचंभे में हैं।

सभी तस्वीरों के लिए साभार: NASA/JHUAPL/SwRI

नई दिल्ली : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नए होराइजंस स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो के विशाल चंद्रमा कैरन की अब तक की सबसे बेहतरीन उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें भेजी हैं। इस तस्वीर की खूबसूरती को देख वैज्ञानिक भी अचंभे में हैं।

fallback

यह तस्वीर स्पेसक्राफ्ट के मल्टीस्पेट्रल विजुअल इमेजिंग कैमरा (एमवीआइसी) द्वारा ली गई तस्वीरें नीली, लाल और इंफ्रारेड (अवरक्त) हैं जो कैरन की सतह के भिन्न गुणों पर प्रकाश डालती हैं। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि कैरन पर रंगों की विविधता प्लूटो के सबसे विचित्र लाल उत्तरी ध्रुव जितनी नहीं है। एक तस्वीर से प्रतीत होता है कि कैरन पर गड्ढे ऊंचाई पर हैं और घाटियों की श्रृंखला है। जबकि दूसरी तस्वीर में उत्तरी कैरन के भूमध्यरेखा की घाटियां दिखती हैं।

fallback

ये घाटियां पूरे कैरन के सामने की तरफ 1600 किमी के दायरे में फैली हुई हैं और ये दूसरी तरफ भी हो सकती हैं। कोलराडो स्थित साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में न्यू होराइजंस के उप प्रमुख जॉन स्पेंसर ने बताया कि प्लूटो और कैरन की संयुक्त तस्वीरें दोनों की विचित्र भिन्नताओं पर प्रकाश डालती हैं।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

Trending news