ये है दुनिया का सबसे जहरीला पौधा, छूने मात्र से हाथों में पड़ जाते हैं फफोले, हो सकती है मौत!

धरती पर कई प्रजातियों के पेड़-पौधे मौजूद हैं जिनके अपने गुण और अवगुण हैं. लेकिन क्या आप ऐसे पौधे के बारे में जानते हैं जो कोबरा से भी ज्यादा जहरीला है और जिसे छूने मात्र से ही इंसान की मौत हो सकती है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे जहरीले हरे पौधे के बारे में...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 04 Apr 2021-10:41 pm,
1/5

Killer Tree के नाम से होती है पहचान

यूं तो पेड़-पौधे कुदरत के साथ-साथ हमें भी कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ पेड़ वाकई हमारे लिए खतरनाक है. इन्हीं में से एक है जाइंट होगवीड (Giant hogweed), जो किलर ट्री (Killer Tree) के नाम से मशहूर है.

2/5

छूने से हाथों में पड़ जाते हैं फफोले

वैज्ञानिकों के अनुसार, ये गाजर की प्रजाति का पौधा है जिसका साइंटिफिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम है. वैसे तो यह पौधा देखने में बहुत सुंदर लगता है, लेकिन इसे छूने भर से ही हाथों पर फफोले पड़ जाते हैं और 48 घंटे में जहर का असर शरीर में दिखने लगता है.

 

3/5

ठीक होने में लगता है कई साल का समय

जानकारों के अनुसार, इस पौधे की अधिकतम लंबाई 14 फीट है. इसे छूने वाले शख्स को अगर सही समय पर इलाज दिया जाए तो भी उसे ठीक होने में कई साल का वक्त लग जाता है क्योंकि अभी तक इस पौधे से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई सटीक दवा भी नहीं बन पाई है. 

4/5

ज्यादातर इन जगहों पर मिलता है ये पौधा

ये पौधा ज्यादातर न्यूयॉर्क, पेंनसेल्वेनिया, ओहियो, मेरीलैण्ड, वाशिंगटन, मिशिगन और हेम्पशायर में पाया जाता है. इन जगहों पर लोग हाथों में दास्‍ताने पहनकर इस पौधे की कांट-छांट करते हैं.

5/5

क्यों इतना जहरीला है ये पौधा?

जाइंट होगवीड के अंदर सेंसआइजिंग फूरानोकौमारिंस नामक रसायन पाया जाता है जो इसे खतरनाक बनाता है. लेकिन इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड को बैलेंस करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link