वैज्ञानिकों ने पहली बार खोजीं 2डी चुंबकें
Advertisement

वैज्ञानिकों ने पहली बार खोजीं 2डी चुंबकें

वैज्ञानिकों ने पहली बार 2डी चुंबकें खोजी हैं, जो परमाणुओं की एकल परत से बनी हुई हैं. ये चुंबकें कहीं अधिक संगठित और प्रभावी उपकरणों का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं. चुंबकीय पदार्थ हमारे जीवन में अहम भूमिका निभानी वाली प्रौद्योगिकियों का आधार हैं. इनमें सेंसिंग अैर हार्ड-डिस्क डेटा स्टोरेज शामिल है.

ये चुंबकें कहीं अधिक संगठित और प्रभावी उपकरणों का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं. फाइल फोटो

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पहली बार 2डी चुंबकें खोजी हैं, जो परमाणुओं की एकल परत से बनी हुई हैं. ये चुंबकें कहीं अधिक संगठित और प्रभावी उपकरणों का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं. चुंबकीय पदार्थ हमारे जीवन में अहम भूमिका निभानी वाली प्रौद्योगिकियों का आधार हैं. इनमें सेंसिंग अैर हार्ड-डिस्क डेटा स्टोरेज शामिल है.

छोटी और तेज मशीनों के लिए शोधकर्ता ऐसे नए चुंबकीय पदार्थों को तलाश रहे हैं, जो ज्यादा सुगठित, ज्यादा दक्ष हों और जिन्हें सटीक एवं विश्वसनीय तरीकों से नियंत्रित किया जा सकता हो. अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नेतृत्व वाले दल ने पहली बार एकल परत की 2डी दुनिया में चुंबकीय गुण खोज निकाला है.

ये निष्कर्ष नेचर नामक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. ये नतीजे दिखाते हैं कि चुंबकीय गुण 2डी वाली संरचनाओं में भी मौजूद हो सकते हैं. इसके साथ ही इसके अनुप्रयोगों की कई संभावनाएं खुल गई हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रोफेसर शियाओदोंग ने कहा, ‘हमने अत्यधिक चुंबकत्व से युक्त एक अलग-थलग 2डी पदार्थ खोज निकाला. इस सिस्टम में चुंबकीय गुण बेहद प्रभावी है.’

Trending news