इस बात को यहां जांचें और जानें: मरने के बाद आपकी आत्‍मा कहां चली जाएगी?
Advertisement

इस बात को यहां जांचें और जानें: मरने के बाद आपकी आत्‍मा कहां चली जाएगी?

मृत्‍यु के बाद क्‍या होता है? जीवन के खत्‍म होने के बाद आत्‍मा कहां चली जाती है? पृथ्‍वीलोक के बाद हमलोग कहां चले जाते हैं? क्‍या होता है जब जीवन खत्‍म हो जाता है? वैसे कहा जाता है कि मनुष्य व प्राणी शरीरों की स्वामी जीवात्मा ही होती है। यदि जीवात्मा न हो तो मनुष्य व प्राणी शरीर का कोई महत्व ही नहीं है।

फोटो सौजन्‍य: यू-ट्यूब वीडियो ग्रैब

नई दिल्‍ली : मृत्‍यु के बाद क्‍या होता है? जीवन के खत्‍म होने के बाद आत्‍मा कहां चली जाती है? पृथ्‍वीलोक के बाद हमलोग कहां चले जाते हैं? क्‍या होता है जब जीवन खत्‍म हो जाता है? वैसे कहा जाता है कि मनुष्य व प्राणी शरीरों की स्वामी जीवात्मा ही होती है। यदि जीवात्मा न हो तो मनुष्य व प्राणी शरीर का कोई महत्व ही नहीं है।

जीवात्मा के निकल जाने पर शरीर जड़वत होकर निष्क्रिय हो जाता है। इसी से आत्मा के अस्तित्व का ज्ञान किया जा सकता है। यह चेतन तत्व जीवात्मा एकदेशी व अतिसूक्ष्म है। अतिसूक्ष्म होने के कारण आंखों से दिखाई नहीं देती। नीचे दिए वीडियो को देखें और इस बात को जानने की कोशिश करें कि मृत्‍यु के उपरांत आत्‍मा कहां चली जाती है। आप इसका पता ईमानदारी सही जवाबों को देकर हासिल कर सकते हैं।

देखें वीडियो:-

Trending news