Research On Earth: अब सामने आएंगे पृथ्वी से जुड़े अनोखे रहस्य, NASA और IBM ने मिलाया हाथ
NASA के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को दुनिया में सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी माना जाता है. हाल ही में नासा ने अपने टेक्नोलॉजी को और बेहतर करने के लिए आईबीएम के साथ हाथ मिलाया है जिसमें आईबीएम नासा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुहैया कराएगा.
Trending Photos

NASA और IBM ने Artificial Intelligence (AI) आधारित ऐसे मॉडल विकसित करने के लिए साझेदारी की है जो पृथ्वी के बारे में आधुनिक वैज्ञानिक जानकारी आसानी से जुटाने में मदद करने के साथ ही दुनिया को बदलते पर्यावरण के लिहाज से ढलने में मददगार हो सकते हैं. नासा ने एक बयान में कहा कि इस संयुक्त उपक्रम में पहली बार नासा के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के आंकड़ों में एआई फाउंडेशन मॉडल (AI Foundation Model) का इस्तेमाल किया जाएगा. फाउंडेशन मॉडल ऐसे एआई मॉडल (AI Model) होते हैं जिन्हें बिना लेबल वाले आंकड़ों के व्यापक सेट पर प्रशिक्षित किया जाता है और जिनका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है.