Whatsapp का नया फीचर जल्‍द, यूजर्स अब अपलोड कर सकेंगे वीडियो स्टेटस
Advertisement

Whatsapp का नया फीचर जल्‍द, यूजर्स अब अपलोड कर सकेंगे वीडियो स्टेटस

दुनिया की दिग्गज इंसटेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प निरंतर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पेश करती रहती है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स हाल में ही लॉन्च किए हैं।

Whatsapp का नया फीचर जल्‍द, यूजर्स अब अपलोड कर सकेंगे वीडियो स्टेटस

नई दिल्‍ली : दुनिया की दिग्गज इंसटेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प निरंतर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पेश करती रहती है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स हाल में ही लॉन्च किए हैं।

व्हाट्सएप अब एक और नया फीचर (स्‍टेटस अपडेट फीचर) जल्‍द लाने जा रहा है, जोकि अभी बीटा वर्जन में दिखेगा। रिपोर्टों के अनुसार, व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिये यूजर्स अपने स्टेटस में फोटो या वीडियो अपलोड कर पाएंगे। ये अपडेट 24 घंटे तक दिखते रहने के बाद ये दिखना बंद हो जाएगा। यह कमोबेश उसी तरह का होगा जैसा इंस्‍ट्राग्राम के स्टोरीज फीचर में होता है।

बता दें कि इंस्‍ट्राग्राम या स्‍नैपचैट पहले से ही ये सुविधा अपने यूजर्स को मुहैया करवा रही है।

Trending news