अब WhatsApp पर बिना एप खोले कर सकेंगे 'कॉल बैक'!
Advertisement

अब WhatsApp पर बिना एप खोले कर सकेंगे 'कॉल बैक'!

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही कुछ नए फीचर्स जुड़ने जा रहे  हैं। गौर हो कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर दिया था। इसे चैट को सिक्योर करने के लिए दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सअप अपने उपभोक्ताओं को बिना व्हाट्सअप खोले कॉल बैक और जीप (ZIP) फाइलों को सांझा करने का फीचर देने जा रहा है।

अब WhatsApp पर बिना एप खोले कर सकेंगे 'कॉल बैक'!

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही कुछ नए फीचर्स जुड़ने जा रहे  हैं। गौर हो कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर दिया था। इसे चैट को सिक्योर करने के लिए दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सअप अपने उपभोक्ताओं को बिना व्हाट्सअप खोले कॉल बैक और जीप (ZIP) फाइलों को सांझा करने का फीचर देने जा रहा है।

इस फीचर के तहत यूजर बिना एप खोले मिस कॉल का जवाब दे सकता है। इसके अलावा नए फीचर के तहत आईओएस एप के लिए वॉयसमेल फीचर भी दिया जाएगा। साथ ही पीडीएफ, वीसीएफ और डॉक फाइल शेयर किए जाने की सुविधा दी जाएगी।

 

Trending news