बाप रे बाप! इस लाल दानव तारे के धब्बे तक हमारे सूर्य से बड़े हैं, नई खोज ने उड़ाए वैज्ञानिकों के होश
Advertisement
trendingNow12562501

बाप रे बाप! इस लाल दानव तारे के धब्बे तक हमारे सूर्य से बड़े हैं, नई खोज ने उड़ाए वैज्ञानिकों के होश

XX Trianguli Starspots: वैज्ञानिकों ने 630 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद लाल विशालकाय तारे (Red giant star) XX Trianguli के धब्बों यानी Starspots के आकार का पता लगाया है. ये हमारे सूर्य से भी बड़े हैं.

बाप रे बाप! इस लाल दानव तारे के धब्बे तक हमारे सूर्य से बड़े हैं, नई खोज ने उड़ाए वैज्ञानिकों के होश

Science News in Hindi: हम सूर्य की सतह पर दिखने वाले काले धब्बों- सनस्पॉट - से अच्छी तरह परिचित हैं. ये सूर्य के भीतर पदार्थ के मूवमेंट से पैदा होने वाले तीव्र चुंबकीय क्षेत्र हैं. ऐसे धब्बे सिर्फ सूर्य पर ही नहीं, और भी तारों पर पाए जाते हैं. उन्हें आमतौर पर 'स्टारस्पॉट' कहा जाता है. सनस्पॉट की तरह ये स्टारस्पॉट हमें उस तारे के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. वैज्ञानिकों ने हाल ही में XX Trianguli नामक लाल दानव तारे पर स्टारस्पॉट्स को देखा है.

स्टडी के लेखकों में से एक, जोल्ट कोवारी ने एक बयान में बताया कि XX Trianguli पर ये धब्बे हमारे सूर्य की पूरी सतह से भी बड़े हैं. यही वजह है कि XX Trianguli को 'आकाश का सबसे धब्बेदार तारा' कहा जाता है.

सूर्य की तरह नहीं बनते XX Trianguli के धब्बे!

हमारे सूर्य पर सनस्पॉट की गतिविधि लगभग 11 सालों के सौर-चक्र के दौरान होती है. इससे हमें सूर्य के मौसम का अनुमान लगाने में मदद मिलती है. हालांकि, रिसर्च से पता चला कि XX Trianguli पर स्टारस्पॉट में सतही परिवर्तन सूर्य जैसे चुंबकीय चक्रों को फॉलो नहीं करते हैं. इस बारे में रिसर्चर्स का कहना है कि यह शायद तारे के डायनेमो के नॉन-पीरियॉडिक नेचर की वजह से है- तारे के अंदर चालक पदार्थों की गति. सूर्य के उलट, XX Trianguli का डायनेमो शायद अव्यवस्थित है.

बड़ा खतरा: अरबों एटम बम मानों एक साथ फटेंगे, सूर्य पर होने वाला है सबसे बड़ा धमाका!

इस स्टडी के जरिए वैज्ञानिकों ने पहली बार दिखाया कि बेहद विशाल स्टारस्पॉट कैसे उस जगह में छोटा सा विस्थापन ला सकते हैं, जहां आकाश में वह तारा दिखाई देता है. XX Trianguli, जो कि पृथ्‍वी से लगभग 630 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है, उससे जुड़ी गणना में भी बेहद छोटा अंतर देखा गया. इस स्टडी से खगोलविदों को स्टारस्पॉट्स की प्रकृति और उनकी इंटरनल डायनेमिक्स समझने में मदद मिलेगी.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news