डियर जिंदगी: जब मन का न हो...
topStories1hindi468605

डियर जिंदगी: जब मन का न हो...

तुलना से बचना, मुश्किल में अपने ऊपर भरोसा रखना एक कला है, जिसके भीतर जितना धैर्य, साहस, भरोसा होगा, वह इस कला का उतना ही बेहतर उपयोग कर पाएगा...

डियर जिंदगी: जब मन का न हो...

कभी-कभी हम चीजों के बारे में इतना अधिक सोचते हैं कि उनके नहीं होने पर भी वैसी दुनिया बना लेते हैं. जैसी हमने दिमाग में बनाई! अपनी बनाई दुनिया के अनुसार ही हम व्‍यवहार करने लगते हैं. उसके अनुसार ही हमारी सोच, समझ बनती जाती है. उसके अनुसार ही हम निर्णय लेने लगते हैं.


लाइव टीवी

Trending news