डियर जिंदगी: घर के भीतर प्रवेश करने की कला...
topStories1hindi440184

डियर जिंदगी: घर के भीतर प्रवेश करने की कला...

प्रेम को पढ़ा तो हमने बहुत, लेकिन उसे ठहरकर जीना सरल नहीं है. इसे मन को समझाना होगा.

डियर जिंदगी: घर के भीतर प्रवेश करने की कला...

हम सब हर दिन अपने-अपने घर को पहुंचते हैं. बरसों से पहुंचते आए हैं, इसमें नया क्‍या है. जो इसकी बात हम यहां करने बैठ गए. असल में हर दिन घर लौटने और घर के भीतर जाने में बहुत अंतर है. उतना अंतर जितना जंगल के बाहर से लौट आने में और जंगल अंदर तक घूम आने में है! इससे कम तो कुछ भी नहीं. तो सवाल यह है कि अपने ही घर में हर दिन कैसे प्रवेश किया जाए. घर में दाखिल होने का कोई सर्वोत्तम तरीका भी है!


लाइव टीवी

Trending news