डियर जिंदगी: साथ रहते हुए ‘अकेले’ की स्‍वतंत्रता!
topStories1hindi487111

डियर जिंदगी: साथ रहते हुए ‘अकेले’ की स्‍वतंत्रता!

विवाह को लेकर वर पक्ष का रवैया अब तक नहीं बदला. वर पक्ष की 'श्रेष्‍ठता ग्रंथि‍' जब तक नहीं बदलेगी, इस रिश्‍ते में ऊर्जा, स्‍नेह से भरी कोपलें नहीं खिलेंगी.

डियर जिंदगी: साथ रहते हुए ‘अकेले’ की स्‍वतंत्रता!

‘डियर जिंदगी’ के पाठकों के साथ यह साझा करते हुए बेहद प्रसन्‍नता हो रही है कि अब इसे हिंदी, मराठी, गुजराती और बांग्‍ला में जिस आत्‍मीयता के साथ पढ़ा जा रहा है, उसी आत्‍मीयता के साथ इसके संवाद के निमंत्रण अब हिंदी प्रदेश के बाहर से भी मिल रहे हैं. आठ जनवरी को ‘डियर जिंदगी’ के लिए इस पड़ाव का सबसे अहम दिन था. मुंबई के सुपरिचि‍त ‘रामनारायण रुइया आर्ट एंड साइंस कॉलेज’ में जीवन संवाद के लिए आमंत्रित किया गया.


लाइव टीवी

Trending news