डियर जिंदगी: ...जो कुछ न दे सके
topStories1hindi458762

डियर जिंदगी: ...जो कुछ न दे सके

 समय का छोटा सा टुकड़ा उनके लिए भी निकालना चाहिए, जिन्होंने 'धूप' के वक्त बिना शर्त हमें अपनी छांव देने के साथ ही, हमारे होने में अहम भूमिका का निर्वाह किया.

डियर जिंदगी: ...जो कुछ न दे सके

हम सब अक्सर अपने परिजनों, दोस्तों, साथियों के साथ यात्राएं करते हैं. उनके साथ वक्त बिताना हमेशा अच्छा ही लगता है जिन्होंने हमारे साथ कभी ना कभी अच्छा समय बिताया है. जिन्होंने हमारे होने में अपनी कुछ न कुछ भूमिका निभाई है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो घने पेड़ के पास, जरूरी झाड़ियों और पौधों सरीखे होते हैं. अक्सर यह होता है कि हम पर्यावरण की बात में जंगल, नदी, पेड़ों की बात तो करते हैं, लेकिन हमारी नजर से छोटे नन्हे पौधे, छोटी नदी, तालाब छूट जाते हैं.


लाइव टीवी

Trending news