ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की हालत नाजुक, 85/4
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की हालत नाजुक, 85/4

मिशेल जॉनसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लॉर्डस में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हालत पतली हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की हालत नाजुक, 85/4

लंदन : मिशेल जॉनसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लॉर्डस में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हालत पतली हो गई।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर केवल 85 रन जुटाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड अब भी 481 रन पीछे चल रहा है और उसे फॉलो ऑन टालने के लिए 282 रनों की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया ने वृहस्पतिवार को एक विकेट के नुकसान पर 337 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। स्टीवन स्मिथ (215) और क्रिस रोजर्स (173) ने गुरुवार की अपनी इनिंग को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को टेस्ट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

स्मिथ ने लॉर्डस पर अपना सातवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन ने 1930 में 254 रन बनाए थे।

 

Trending news