विराट कोहली की एक पेंटिग को इस फैन ने खरीदा, चुकाए इतने दाम!
Advertisement

विराट कोहली की एक पेंटिग को इस फैन ने खरीदा, चुकाए इतने दाम!

भारतीय कप्तान विराट कोहली की पेंटिग को ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने नीलामी के दौरान खरीद लिया है. विराट कोहली की आईपीएल में दस साल की यात्रा का चित्रण करने वाली पेंटिंग 290000 पौंड र्लगभग 2.4 करोड़ रूपए में खरीदी. यह पेंटिंग साशा जाफरी ने बनायी है और इसे हाल में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया.   

विराट कोहली की पेंटिग को ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने नीलामी के दौरान खरीद लिया है.

बर्मिंघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली की पेंटिग को ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने नीलामी के दौरान खरीद लिया है. विराट कोहली की आईपीएल में दस साल की यात्रा का चित्रण करने वाली पेंटिंग 290000 पौंड र्लगभग 2.4 करोड़ रूपए में खरीदी. यह पेंटिंग साशा जाफरी ने बनायी है और इसे हाल में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया.   

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली

 

और पढ़ें: विराट कोहली ने अपने Instagram पर पेंटिंग की तस्वीर पोस्ट किया

नीलामी के बाद विराट कोहली ने अपने Instagram पर पेंटिंग की तस्वीर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'लंदन में चैरिटी बॉल के लिए साशा जाफरी द्वारा कला का एक बड़ा टुकड़ा क्या है? इस उत्कृष्ट कला-कृति की सुंदरता के लिए धन्यवाद। इसकी खूबसूरती कई लोगों के जीवन को छू जाएगा #आभारी.'

और पढ़ें: क्रिकेटर विराट कोहली का हमशक्ल पाकिस्तान में! -VIRAL VIDEO

इस पेंटिग को अभी हाल ही में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया था

इस पेंटिग को अभी हाल ही में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया था. इस पेंटिग को साशा पुरस्कार विजेता और दुनिया के मशहूर पेंटर में शुमार साशा जाफरी ने रुप दिया है.इसके साथ ही वे डेविड बैकहम, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह से उनकी चैरिट कार्यों के लिए जुड़े हुए हैं. वहीं स्कॉटलैंड स्थित कंपनी पीजी पेपर्स की सीईओ पूनम गुप्ता ने कहा, 'मुझे भारतीय क्रिकेटरों की युवा पीढ़ी पसंद है क्योंकि वे जिम्मेदार हैं और मैदान के अंदर और बाहर अंतर पैदा करना चाहते हैं. विराट के चैरिटी कार्य से मैं काफी प्रभावित हूं.'

और पढ़ें: विराट कोहली ने कहा, 'हर कोई चाहता है चैंपिंयस ट्रॉफी-2017 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो'

उन्होंने कहा, 'इस दुनिया में दासता का कोई स्थान नहीं है और हमें खड़े होकर इसका सामना करना चाहिए. मुझे खुशी है कि विराट इस बुराई का सामना कर रहे हैं. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पसंदीदा कलाकार साशा जाफरी द्वारा बनाई गई पेंटिंग को खरीद रही हूं.'

Trending news