नई दिल्ली : बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने वर्ष 2015 आईसीसी विश्वकप से पहले रेडियो और क्रिकेट को जोड़ने के प्रयास में ‘स्टंप्ड’ नाम से नया कार्यक्रम शुरू करने के लिए आकाशवाणी और ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) से हाथ मिलाया है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नया कार्यक्रम आज (शनिवार) से शुरू होगा और इसका प्रसारण भारत में आकाशवाणी के एफएम रेनबो नेटवर्क द्वारा किया जाएगा जिसमें भारत, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट मामलों का विश्लेषण एक साथ प्रस्तुत किया जाएगा।