अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान रिश्वत लेने के कारण निलंबित
Advertisement

अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान रिश्वत लेने के कारण निलंबित

हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जय भगवान को कथित तौर पर हिसार जिले के आदमपुर मंडी के एक व्यापारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया।

अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान रिश्वत लेने के कारण निलंबित

हिसार : हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जय भगवान को हिसार जिले के आदमपुर मंडी के एक व्यापारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जय भगवान को मंगलवार को उपाधीक्षक भगवान दास की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया जिन्हें इस मामले की जांच की जिम्मेदारी हिसार के पुलिस अधीक्षक सतेंदर गुप्ता ने सौंपी थी। इस मामले में एक अन्य पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया है।

आदमपुर मंडी के एक व्यापारी मुकेश गोयल ने आरोप लगाया था कि आदमपुर पुलिस थाने के पूर्व एसएचओ जय भगवान कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ 31 अगस्त को उसकी दुकान पर आए और जुआ खेलने के आरोप में उनके भाई और चार अन्य को उठाकर थाने ले गए। जय भगवान ने कथित तौर पर इन्हें छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। यह राशि बाद में आदमपुर मंडी के एक अन्य व्यापारी अनिल गोयल के जरिये सौंपी गई जिसके बाद उक्त लोगों को रिहा कर दिया गया।

Trending news